15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे 2019 independence day

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे 2019 15 अगस्त शायरी डाउनलोड swatantra diwas की बधाई शायरी independence day speech in hindi 15 अगस्त शायरी बधाई शायरी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे - 15 अगस्त आने वाला है इस अवसर पर आप अपने दोस्तो को 15 अगस्त की बधाई शायरी हिन्दी मे या स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे भेजे | आपको मालूम ही होगा की 15 अगस्त पर देशभक्ति कविता गीत इत्यादी का कितना ज़ोर होता है | हर गली हर नुक्कड़ और हर चौराहे पर 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति गान सुना जाता है | इस दिन स्कूलो से लेकर सरकारी दफ़तर या प्राइवेट दफ्तर मे त्योहार मनाया जाता है | 15 अगस्त शायरी डाउनलोड, swatantra diwas की बधाई, independence day speech in hindi

15 अगस्त के दिन भारतीय तिरिंगा बाजारो से लेकर हर घर की छत पर लहराता हुआ पाया जाता है | इस बात से आपको पता लग गया होगा की 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस की बधाई हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है |

यह भी पढे -
15 अगस्त शायरी डाउनलोड

स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे

आज हम आपको 15 अगस्त के लिए कुछ बधाई sms massage इत्यादि लेकर आए है अगर आपको अच्छा लगे तो आप स्वतंत्रता दिवस की बधाई massage को अपने मित्रो भाइयो और जानने वाले के साथ share कर सकते है | लेकिन उससे पहले आपको जानना चाहिए कि 15 अगस्त क्यो मनाया जाता है |

15 अगस्त क्यो मनाया जाता है ?

15 अगस्त 1947 मे हमारा भारत देश अंग्रेज़ो से आजाद हुआ फिर इस देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बने | आजादी का ऐलान नेहरू जी ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर किया | इस तरह से तब से आज तक हम 15 अगस्त मानते आ रहे है | नेहरू जी ने देश हित के लिए बहुत से काम किए | आपको बता दे यह आजादी आसानी से लिए, आजादी के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा बहुत से वीर जवान सपूत इस देश की आजादी के लिए अपनी जान की आहुती या कुर्बानी दे दी | तो हम 15 अगस्त का दिन इन शहीद जवानो और पुत्रो को याद करने के लिए मनाया जाता है |

73वी  स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे 2019

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, 
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान, 
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, 
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ 
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, 
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, 
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे 
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे 
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ 
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, 
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
 इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.

अगर आपको अच्छा यह 5 sms शायरी तो आप 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी हिन्दी मे 2019 को अपने दोस्तो के साथ share करे |