स्कूटी चलाना कैसे सीखे इन हिंदी | How to drive scooty in hindi

स्कूटी चलाना चाहते है लेकिन स्कूटी चलाना कैसे सीखे की जानकारी नहीं है तो आज सीखे स्कूटी कैसे चलाते है स्कूटी चलाने का तरीका इन हिंदी

How to drive scooty in hindi आज हम आपको सिखा रहे स्कूटी चलाना वैसे तो स्कूटी चलाना बहुत ही आसान होता है लेकिन बाइक्स चलाने वाले भी स्कूटी कैसे चलाते है की जानकारी न होने की वजह से स्कूटी नहीं चला पाते है तो आज हम आपको स्कूटी चलाने का तरीका सिखाने जा रहे है. स्कूटी की कुछ ब्रांड है उनके नाम कुछ यह है हौंडा tvs pept और एक्टिवा. अगर आप लड़की है तो आप TVS पेप्ट से स्कूटी चलाना सीखे क्योकि यह एक हल्की स्कूटी है इसे चलाने में आपको आसानी होगी साथ ही आपको बता दे भारी स्कूटी में वजन अगर नहीं संभाल पाते तो स्कूटी आप कैसे चलायेगे इसलिए हल्की स्कूटी का चयन करे सिखने के लिए तो आगे जानकारी पढ़े स्कूटी कैसे चलाये ?

How to drive scooty in hindi

स्कूटी चलाना कैसे सीखे इन हिंदी

  • अगर आपने पहले कभी साइकिल चलाया है तो समझिये स्कूटी चलाना आपके लिए बाए हाथ का खेल है और अगर नहीं चलाया है साइकिल तो आपको थोड़ी समस्या स्कूटी चलाने में आ सकती है क्योकि स्कूटी चलाने से ज्यादा स्कूटी की बैलेंसिंग करना आपको सीखना होगा
  • अब बात आती है स्कूटी को स्टार्ट करने की तो आप सबसे पहले स्कूटी पर आरामदायक स्थिति में बैठ जाए
  • स्कूटी पर बैठने के बाद आप अपने लेफ्ट हाथ में ब्रेक को दबाये यह ब्रेक आपको लेफ्ट साइड हैंडल में दिया जाता है
  • अब स्कूटी की चाभी स्कूटी के इग्निशन में लगाये और इग्निशन को आन करे
  • अब आपको लेफ्ट साइड का ब्रेक दबाये रखना है और साथ ही आपके दाए साइड में हैंडल पर एक सेल्फ बटन दिख रहा होगा तो उसे दबाये अब आपकी स्कूटी स्टार्ट हो चुकी है
  • अब आपको स्कूटी को आगे भगाने के लिए लेफ्ट साइड के ब्रेक को धीरे धीरे छोड़ना है साथ ही हल्का हल्का एक्सीलेटर दाए साइड से लेना है
  • अब आपकी स्कूटी आगे के लिए भागने लग जाएगी तो आप अपनी कंट्रोलिंग स्पीड में स्कूटी को चलाये
  • स्कूटी चलाना अब आपको आ चुका है अब स्कूटी को रोकने के बारे में जान ले क्योकि सामने कोई आ गया तो आपको स्कूटी रोकना भी पड़ता है
  • स्कूटी को रोकने के लिए लेफ्ट साइड के ब्रेक को पूरा दबाये साथ ही दाए साइड के ब्रेक को भी क्षमता अनुसार ब्रेक लगाये
  • तो इस तरह से स्कूटी चलाया और रोका जाता है स्कूटी चलाने का तरीका आप सीख चुके है,

स्कूटी चलाते समय रखे सावधानी

  • हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करके ही स्कूटी चलाये
  • यातायात नियमो का पालन करना भूले
  • हमेशा बाए साइड के ब्रेक को दबाकर ही स्कूटी स्टार्ट करे
  • एक्सीलेटर का इस्तेमाल धीरे धीरे करे अगर आप अचानक से बहुत ज्यादा एक्सीलेटर लेते है तो स्कूटी बहुत तेज भाग जाएगी और आपको चोट आ सकती है
  • अकेले सिखने का प्रयास न करे किसी जानकार जिसे स्कूटी चलाने आती हो उसके नजर में रहकर स्कूटी चलाना सीखे
  • इस तरह से आप सुरक्षित रहकर स्कूटी चलाना सीख सकते है